किदवई नगर के ब्लॉक स्थित डॉ वीरेंद्र स्वरूप इंस्टिट्यूट आप प्रोफेशनल स्टडीज़ की B.Ed अध्यापिकाओ तथा एम एड इंटरशिप कर रही छात्राओं द्वारा B.Ed के अनुभवी शिक्षक, प्रशिक्षिकाऔ के मार्गदर्शन में बसंत पंचमी के शुभ अवसर को ध्यान में रखते हुए मां सरस्वती आराधना एवं शैक्षिक संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कानपुर संवाददाता गौरव शुक्ला:- इस कार्यक्रम का का शुभारंभ प्राचार्य डॉ पूनम मदान द्वारा समक्ष शिक्षिकाओं के सहयोग से मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम को उद्बोधन करते हुए प्राचार्य महोदय द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती जी के के शिक्षा प्रदायिनी स्वरूप का विमोचन करते हुए जीवन में शिक्षा को सार्थक वह गुरु के महत्व के महत्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम द्वारा छात्राओं ने भारतीय संस्कृति में समाज हित धर्मनिरपेक्ष संस्कृति एकता वह अखंडता का विविध माध्यमों द्वारा भूतपूर्व मार्गदर्शन कर सभी को आहलादित कर दिया कार्यक्रम का संचालन M.Ed इंटर्नशिप कर रही छात्राओं आकांक्षा तिवारी अंकिता बाजपेई ने डॉ अरुण बाजपेई बाजपेई के निर्देशन में किया कार्यक्रम में B.Ed की छात्राध्यापक एवं M.Ed इंटर्नशिप कर रही छात्रा अध्यापकों प्रशिक्षकाए उपस्थित रहे प्रशिक्षिकाए
No comments:
Post a Comment