मंडलायुक्त ने महोखर पंचायत भवन का किया निरीक्षण
बांदा, के एस दुबे । शासन मंशा है कि पंचायत घरों को मिनी सचिवालय के रूप में संचालित किया जाए। वहां पर ग्रामीणों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। यह बात आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल दिनेश कुमार सिंह ने पंचायत भवन महोखर का निरीक्षण करते हुए कही।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि शासन यह चाहता है कि पंचायत घरों को मिनी सचिवालय की तरह संचालित करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाए और उनको सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। निरीक्षण के समय संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चंद्र पांडे व खंड विकास अधिकारी बड़ोखर उपस्थित रहे। आयुक्त श्री सिंह
![]() |
पंचायत भवन महोखर का निरीक्षण करते आयुक्त दिनेश कुमार सिंह |
ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए थे कि 15 फरवरी तक पंचायत भवन काम करना शुरू कर दें। इससे गांव वालों को इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। इन मिनी सचिवालय में सीएससी केंद्र, बिल जमा करने की सुविधा, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की आनलाइन सुविधा एवं कई अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। ग्राम पंचायत महोखर में निरीक्षण के समय पाया गया कि दीवार पर कुछ कर्मचारियों के रोस्टर वारनाम नहीं लिखे हुए थे, उनको लिखवाए जाने के निर्देश दिए गए। कहा गया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि एक सप्ताह के अंदर मिनी सचिवालय कार्य करना शुरू कर दें। इससे ग्राम वासियों को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि पंचायत भवन से ही सभी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना, बिजली का बिल जमा करना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना, खतौनी की नकल, बैंक से संबंधित कार्य एवं अन्य कई सुविधाएं प्राप्त होंगी।
No comments:
Post a Comment