चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। हरिमोहन सिंह इंटर कालेज बछरन में बेसिक शिक्षा परिषद के एक सैकडा शिक्षकों को स्क्वायर पाण्डा मुम्बई ने प्रमाण पत्र दिया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोनिवि राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने शिक्षकों के नवाचार शिक्षण का आवाहन किया। विशिष्ट अतिथि सांसद आरके सिंह पटेल ने विद्यालयों के कायाकल्प करने पर सराहना की है। बीएसए ओमकार राणा ने प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों से प्रशिक्षण का अभिनव प्रयोग अपने
![]() |
शिक्षक को प्रमाण देते राज्य मंत्री। |
विद्यालयों में करने पर जोर दिया। इस मौके पर प्रावि उफरौली के प्रधानाध्यापक राजू यादव ने बताया कि स्क्वायर पाण्डा ने बेसिक के बच्चों का अधिगम स्तर सुधारने, शिक्षकों को पढाने के तरीके, कक्षा के प्रबंधन एवं शिक्षण में सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग पर प्रशिक्षण दिया है।
No comments:
Post a Comment