सम्पूर्ण समाधान दिवस में 129 शिकायते पंजीकृत, 13 का निस्तारण
फतेहपुर, शमशाद खान । सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मंगलवार को सदर तहसील प्रांगण में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 129 शिकायतें दर्ज की गयी। जिसमें महज 13 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को जल्द निस्तारित करके सूचित करने के निर्देश दिये गये।
![]() |
सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनतीं डीएम व एसपी। |
जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि कि आगामी संम्पूर्ण समाधान दिवस से पूर्व सभी शिकायतों का निस्तारण कर लिया जाए। कोई भी शिकायत लंबित न रहने पाए। उन्होने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार प्रदेश के नागरिकों को शासकीय योजनाओं एवं विकास कार्यों का लाभ पूर्ण गुणवत्ता के साथ पहुंचे और कोई भी पात्र व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों को गुणवत्ता और मानक के साथ निस्तारित करना सुनिश्चित करें। शिकायतकर्ता की संतुष्टि भी निश्चित रूप से प्राप्त कर लें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास का लाभ मिला है, भूमि संबंधित विवाद है मौके पर जाकर निपटारा करना सुनिश्चित करें। जिससे आवास बनने में कोई बाधा न हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, उप जिलाधिकारी प्रमोद झा, तहसीलदार विदुषी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त मनरेगा, जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment