प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री ने बजट को सराहा
बांदा, के एस दुबे । केन्द्रीय आम बजट में यूपी को फायदा मिला हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अनुजनजाति बाहुल्य स्थानो में एकलव्य विद्यालय खोले जाने की घोषणा की है। इसका फायदा उत्तर प्रदेश को मिलेगा। अब 04 नये एकलव्य विद्यालय लखनऊ, बिजनौर, सोनभद्र और श्रावस्ती में खोले जायेंगे। इनका पहाडी स्थानों में बजट 48 करोड़ का होगा जबकि मैदानी इलाकों में यह बजट 38 करोड़ का होगा। उत्तर प्रदेश में अभी फिलहाल एकलव्य विद्यालय लखीमपुरखीरी तथा बहराइच में संचालित हैं। उपरोक्त जानकारी राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान एवं जनपद के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने प्रेसवार्ता करते हुए सर्किट हाउस सभागार में दी।
![]() |
पत्रकारों को सम्बोधित करते प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत। |
सर्किट हाउस में पत्रकारों को मुखातिब होते हुये प्रभारी मंत्री जी ने बताया कि जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत केन्द्र सरकार ने बजट में जल-जीवन मिशन शहरी को लान्च किया है और इसका फायदा सबसे उत्तर प्रदेश को मिलेगा क्योंकि कुल 707 निकाय हैं इनमें 17 नगर-निगम नगर, 200 नगर-पालिका परिषद, 490 नगर पंचायते हैं। इसी प्रकार हेल्थ सेक्टर में पिछली बार के मुकाबले इस बार के बजट में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पर 135 प्रतिशत ज्यादा बजट एलाट किया गया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा यूपी को होगा। यूपी में 75 जिले हैं, इन 75 जिलों में इन्ट्रीगेटेड लैब की स्थापना होगी। वहीं 24 करोड़ की आबादी वाले यूपी को चिकित्सा स्वास्थ्य में जो वृद्धि हुई है उसका फायदा सबसे ज्यादा यूपी को मिलेगा। इतना ही नही कोरोना वैक्सीन के लिए बजट में 35 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। वैक्सीनेशन भी सबसे ज्यादा यूपी में होना है क्योंकि यूपी की आबादी अधिक है। उन्होंने बताया कि यूपी को एमएसपी का लाभ मिलेगा क्योंकि गेंहॅू और धान की खरीद यूपी में सबसे अधिक होती है। केन्द्रिय करों में यूपी की हिस्सेदारी घटी है। करीब 63 हजार करोड़ रूपये की हिस्सेदारी कम हुई है। 2020-21 में केन्द्रिय करों में यूपी के लिए 01 लाख 40 हजार करोड़ रूपये की हिस्सेदारी तय की गयी थी लेकिन संशोधित बजट में यूपी की हिस्सेदारी 98618 करोड़ रूपये किया गया था। वहीं 2021-22 के लिए केन्द्रिय करों में यूपी की हिस्सेदारी 01 लाख 19 हजार करोड़ रूपये रखने का प्रावधान किया गया है जो अनुमानित हिस्सेदारी से लगभग 21 हजार करोड़ रूपये कम है।
जनपद केे प्रभारी मंत्री जी जानकारी दी की कि रेल बजट में यूपी को 02 नई टेªने मिली हैं। लखनऊ से जयपुर के बीच सप्ताह में 03 दिन का संचालन होगा। यह टेªन लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन से जयपुर के बीच चलेगी इसका संचालन 05 फरवरी से शुरू हो गया है। इसके साथ ही सप्ताह में एक बार उदयपुर शहर के लिए लखनऊ से कमाख्या के बीच संचालित होने वाली टेªन 08 फरवरी से शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया कि यूपी में रेलवे 8590 करोड़ रूपये खर्च करेगा। इससे स्टेशन और लाइनों का कायाकल्प होगा। पूर्वोत्तर रेलवे के लिए 4467 करोड़ और उत्तर रेलवे के लिए 4123 करोड़ रूपये शामिल हैं। इस धनराशि से यूपी के 09 रेल मण्डलों में सुधार कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में 100 करोड़ से अधिक की धनराशि से बनेगा नया रेलवे स्टेशन जिसमें विश्व स्तरीय सुविधायें होंगी। मंत्री ने यह भी बताया कि सीनियर सिटिजन को 75 साल य अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को आयकर मे छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु पाॅस्कों एक्ट की सेप्रेट कोर्ट की स्थापना की गयी है जिस तरह यूपी सरकार ने राष्ट्रीय अजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह संचालित हो रहे हैं उन महिलाओं को कोटे का आवंटन तथा विद्यालयों में डेªस सिलने का कार्य दिया जा रहा है जिससे उनकी आय बढगी और स्वावलम्बी बनेंगी। भविष्य में गेंहॅू खरीद के लिए केन्द्र सरकार ने 33 हजार करोड़ का बजट यूपी सरकार को दिया है। 2020-21 में 43 लाख किसानों को लाभान्वित किया गया है। किसानों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए 16.5 लाख का प्रावधान किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा अध्यक्ष रामकेश निषाद, आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी बांदा आनन्द कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजीव सिंह बघेल, अपर जिला सूचना अधिकारी कु0 शारदा सहित जनप्रतिनिधगण एवं जनपद के पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment