बांदा, के एस दुबे । मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का आनलाइन उद्घाटन की तैयारियां प्रशासन ने जोरशोर से शुरू कर दीं। मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल आदर्श बजरंग इंटर कालेज का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को समय से तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए।
![]() |
आदर्श बजरंग इंटर कालेज का निरीक्षण करते आयुक्त व डीएम |
अभ्युदय योजना का आनलाइन उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को करेंगे। मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह और डीएम आनंद कुमार सिंह ने रविवार को जनपद के लिए चयनित कार्यक्रम स्थल आदर्श बजरंग इंटर कालेज में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंडलायुक्त ने कहा कि अभ्युदय योजना प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। समारोह के दौरान किसी तरह की कोई कमी न रहे। अव्यवस्था होने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय से तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार, उप निदेशक समाज कल्याण अचिंतमणि भारतीय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बृजेंद्र कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment