नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन सोमवार को कानपुर पहुंचे। मंत्री नगर निगम की समीक्षा बैठक और कुछ शिलान्यास कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कोरोना का बहाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, तय समय पर कार्य करना होगा। मनमानी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर कार्यालय संवाददाता:- भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर विकास मंत्री से गृहकर के बिलों को लेकर नाराजगी जताई। शहर के उद्यमी उनसे अलग से मिले और कहा कि गृहकर में गलत तरीके से बिल भेजे जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिवाकर मिश्रा ने कहा कि 1 अप्रैल 2016 से नगर निगम के अधिकारी गृहकर के उल्टे सीधे बिल भेज रहे हैं। इस तरह के बिलों को रोका जाए और यह भी देखा जाए कि इन बिलों से किसी का उत्पीड़न ना हो।
No comments:
Post a Comment