मां गंगा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए हिमांशु उपाध्याय स्टेशन डायरेक्टर ने कहा कि मदन मोहन मालवीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नरेंद्र मोदी सब का सपना है समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का आज उसी के अंतर्गत ऐसी महिलाओं और पुरुषों को सम्मानित किया गया है जीने लोग वंचित दृष्टि से देखते हैं
कानपुर संवाददाता गौरव शुक्ला:- मां गंगा सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष संदीप मिश्रा महामंत्री रामकुमार मिश्रा ने कहा कि संघ के प्रांत प्रचारक श्री राम जी समाज के वंचित व्यक्तियों के लिए काम कर रहे हैं लॉकडाउन के समय समाज के सभी लोगों को उन्होंने राशन दिलाने का काम किया था उनके जन्मदिन पर हम लोगों ने गरीबों की सेवा की है राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने कहा कि एक गंगा परिवार है जिनकी जीविका मां गंगा पर आधारित है इसलिए हम लोगों ने गंगा परिवार के वंचित निषाद नई सविता माली मल्लाह पंडित पंडा आदि लोगों को सम्मानित किया गया है डॉ लकी चतुर्वेदी नीलम सिंह चंदेल वंदना सिंह ने महिलाओं को सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन लवली सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापन अनूप चौधरी ने किया प्रमुख रूप से अनीता सोनी रीना सिंह गुंजन शर्मा प्रतिभा मिश्रा अरविंद त्रिपाठी रविकांत शुक्ला मनोज शुक्ला सुनील बाल्मिक विक्की गुप्ता मोहन दीक्षित सुधीर बाजपेयी मंडल संयोजक श्याम नगर धनंजय मिश्रा श्याम बाजपेयी प्रमोद पांडे आदि लोग थे।
No comments:
Post a Comment