युवाओं को शक्ति बनाकर बेहतर प्रदेश बनाने का कांग्रेस ने लिया है संकल्प
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव, उप्र प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देशन पर युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए नौकरी संवाद अभियान के तहत जनपद आए युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव नेे कहा कि बेरोजगारों से फार्म भराकर पार्टी से जोड़ा जाएगा। प्रदेश में प्रतिदिन तीन युवा आत्महत्या कर रहे हैं। 30 साल में प्रदेश की हालत बिगड़ गई है। नौकरी देना तो दूर, नौकरी छीनी जा रही है।
गुरुवार को मुख्यालय के एक गेस्ट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव शशांक शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश के हर जिले के ब्लाक में जाकर बेरोजगार नवयुवकों को फार्म भराकर व मिस्ड काल के माध्यम से पार्टी में जोड़ेंगें। जिससे युवाओं की शक्ति को संगठित कर उप्र को बेहतर प्रदेश बनाने का संकल्प लिया जाएगा। प्रदेश जो कभी युवा शक्ति की वजह से भारत का केन्द्र बिन्दु हुआ करता था, कई दशक से गैरजिम्मेदार सरकारों की अनदेखी के चलते बेरोजगारी और प्रवासी मजदूरों की राजधानी के रूप में बनता जा रहा है। प्रदेश की सौ से ज्यादा फैक्ट्री हो चुकी हैं। प्रदेश के 823 ब्लाक में आठ लाख से अधिक युवाओं के पास जाकर जोड़ा जाएगा। बताया कि यह अभियान छह माह तक चलेगा। युवा कांग्रेस
![]() |
अभियान की जानकारी देते प्रदेश सचिव। |
जिलाध्यक्ष विपिन पाण्डेय ने कहा कि एक तरफ लाखों युवा नौकरी में चयन का इंतजार कर रहे हैं, दूसरी ओर करोड़ो युवा रोजगार से वंचित हैं। पूर्व प्रत्याशी मानिकपुर विधानसभा रंजना पाण्डेय ने कहा कि इस समय देश खासतौर से बुन्देलखण्ड में रोजगार की भारी कमी है। भाजपा सरकार ने रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन रोजगार देने के बजाए छीना जा रहा है। कहा कि अभियान के तहत युवाओं से फार्म भराकर कांग्रेस पार्टी सरकार को घेरने का काम करेगी। जुमलेबाज सरकार को सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष के माध्यम से लडाई लडने का काम करेगी। युवाओं को रोजगार दिलाना ही कांग्रेस की प्राथमिकता है। इस मौके पर अवधेश करवरिया, अनूप तिवारी, शिवा द्विवेदी, राहुल, कृष्णराज सिंह, अभिषेक, आशीष त्रिपाठी, रमाकांत, अनूप मिश्रा, दिव्यांश, कौशल आदि मौजूद रहे।
माटी के लाल कार्यक्रम में बनाया अध्यक्ष
चित्रकूट। कांग्रेस कमेटी के पिछडा वर्ग जिलाध्यक्ष राजनारायण यादव के नेतृत्व में लोढ़वारा गांव में माटी के लाल अभियान के तहत कल्लू यादव को अध्यक्ष बनाया है। इसी क्रम में गांव-गांव चैपाल लगाकर प्रदेश सरकार की नीतियों के बारे में बताकर पर्दाफाश करने का काम किया जाएगा। इस मौके पर संदीप कुमार, भुवनेश्वर प्रसाद,े राकेश, दादू पटेल, शिवम पटेल, धर्मेन्द्र कुमार, रमेश यादव, सुरेश कोटार्य, चाहत आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment