कांग्रेस एनएसयूआई के नेतृत्व में डीएम को दिया ज्ञापन
बांदा, के एस दुबे । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कांग्रेस एनएसयूआई के प्रांतीय महासचिव आकाश दीक्षित के नेतृत्व में बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिला परिषद कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने विद्यालय प्राचार्य डा. राजेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा छात्रों से की जा रही अवैध वसूली की जांच कराने और कार्रवाई किए जाने की मांग की।
![]() |
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए छात्र संगठन कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता |
ज्ञापन में छात्रों ने जिलाधिकारी को बताया कि लिखा कि प्रवेश पत्र निर्गत करने के लिए प्रत्येक छात्र से 400 लिए जा रहे हैं। यह अनुचित है। छात्रों ने जब विरोध किया तो प्राचार्य ने उन्हें फेल करने की व प्रैक्टिकल में कम नंबर देने की भी धमकी दी। छात्रों ने अवैध वसूली पर रोक लगाने और प्रवेश पत्र निशुल्क वितरित करने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान शनि पटेल जिला अध्यक्ष एनएसयूआई, मनीष सिंह पटेल कालेज इकाई अध्यक्ष एनएसयूआई, अंकित सिंह, राहुल सिंह, मनदीप पाल, राहुल कुमार हरिओम, चंद्रभान ठाकुर, पंकज, हिमांशु, रोहित, संजय, सुंदर यादव, स्वदेश सिंह आदि सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment