फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ द्वारा निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। निधि एकत्रित करने के लिए विभाग प्रचारक ने विधायक के पास जाकर लोगों को राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पित करने का आह्वान करने के साथ ही निधि एकत्रित की।
विधायक जसराना रामगोपाल पप्पू लोधी ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत मन्दिर निर्माण हेतु व्यतिगत 1,11251 रुपये की राशि का सहयोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र सिंह को समर्पण किया। इस अवसर पर जिला कार्यवाहक यदुवंश पलिया , निवर्तमान ब्रजक्षेत्र मंत्री उदय प्रताप सिंह, विनोद पाल सिंह (बिन्नू), धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह , अनंत प्रताप सिंह (गुल्लू), यतेंद्र सिंह, पंडित शशि शर्मा , रूपेश कुमार उर्फ टीटू लोधी , रामदेव, हिमांशु नारँग आदि ने भी समर्पण सहयोग राशि दी ।
No comments:
Post a Comment