फतेहपुर, शमशाद खान । समाजसेवी एवं यूथ आइकान डा0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा समय-समय पर लोगों की सहायता की जाती है। जिससे उन्हें सभी लोगों का प्यार व स्नेह भी मिल रहा है। बुधवार को उन्होने जानकारी मिलने पर एक पीड़ित परिवार की सहायता को हाथ बढ़ाया। उन्होने स्वयं अपने हाथों से महिला को खाद्यान्न सामग्री पहुंची। खाद्यान्न सामग्री अपने हाथों में पाकर उसकी आंखे नम हो गयी।
![]() |
पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री सौंपते समाजसेवी। |
बताते चलें कि अशोक विश्वकर्मा ने समाजसेवी डा0 अनुराग श्रीवास्तव को जानकारी दिया कि गढ़ीवा मोहल्ला निवासी राजू जूते सिलने का कार्य करते थे। नवम्बर माह में लम्बी बीमारी के कारण उसकी मृत्यु हो गई। घर का पैसा उनके इलाज में खर्च हो गया था। जिस कारण घर में उनकी पत्नी सुशीला व बच्चे भोला बहुत ही कठिनाई के साथ जीवनयापन कर रहे थे। यह जानकारी मिलते ही समाजसेवी अपने सहयोगियों के साथ उसके घर पहुंचे और आटा, दाल, चावल, तेल, बिस्कुट, दालमोट, नमक इत्यादि वस्तुएं देकर उनके कष्ट को कम करने का प्रयास किया। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी कुमार शेखर, अभिनव श्रीवास्तव व अर्णव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment