कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के वार्ड नं0 10 अरबपुर स्थित पानी टंकी मैदान का सौन्दर्यीकरण कराये जाने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसियों ने अपर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन खान की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि पीरनपुर पानी टंकी के मैदान का तत्कालीन जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया था। जिसमें उन्होने निर्देश दिये थे कि यह टंकी निस्प्रयोज्य है। जल निगम द्वारा तकनीकी परीक्षण किया जाये यदि उपयोगिता नहीं पायी जाती तो उसे डिमोलिस किया जाये। इस संबंध में जल निगम द्वारा जांच के द्वारा टंकी सही बतायी जा रही है जबकि मौके पर जब टंकी में पानी भरा जाता है तो पानी बड़ी
![]() |
एएसडीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़े कांग्रेसी। |
मात्रा में रिसता है। जिससे किसी भी दिन टंकी टूटकर गिर सकती और बड़े पैमाने पर जनहानि हो सकती है। तत्कालीन जिलाधिकारी ने यह भी कहा था कि टंकी के पास स्थित मैदान में जनसुविधाओं को विकसित करते हुए उसे माडल पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा। जल निकासी के लिए बांदा-सागर रोड पर पुलिया का पूर्ण निर्माण अविलम्ब कराया जाना था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुयी। कांग्रेसियों ने मांग किया कि जनहित में तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन कराया जाये। इस मौके पर अखिलेश पाण्डेय, मोहसिन, रूपम गौतम, स्वतंत्र देव, विनय दीक्षित, आशीष गौड़, शरीफ अहमद, राजीव लोचन निषाद, बब्लू आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment