राष्ट्रपति पदक से सम्मानित नाॅन स्टाॅप तबला वादन में गिनीज वल्र्ड रिकाॅर्ड होल्डर, इंडिया बुक एवं लिम्का बुक रिकाॅर्ड होल्डर, निर्भया बेटी सुरक्षा अभियान समिति के ब्रांड एम्बेसडर, देश के जाने-माने परफाॅर्मिंग आर्टिस्ट तबला वादक प्रशांत गाइकवाड ने आज हर्ष नगर स्थित कृष्णम डांस ग्रुप के कलाकारों को लय-ताल का ज्ञान दिया और संगीत की बारीकियां सिखाईं।
कानपुर संवाददाता गौरव शुक्ला:- कृष्णम डांस ग्रुप में आज संगीत की एक वर्कशाॅप आयोजित की गई, जिसमें नागपुर से आए जाने-माने तबला वादक प्रशांत गाइकवाड ने कलाकारों को लय-ताल का ज्ञान दिया और संगीत की बारीकियां सिखाईं। कृष्णम डांस ग्रुप ने प्रशांत गाइकवाड को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रशांत गाइकवाड ने कृष्णम डांस ग्रुप कलाकारों को पुरस्कृत किया और आशीर्वाद प्रदान किया। डायरेक्टर विपिन निगम ने बताया कि वे समय-समय पर बच्चों के लिए इस तरह की वर्कशाॅप आयोजित कराते रहेंगे, जिससे बच्चों को बारीकियों से अवगत कराया जा सके। इस दौरान कृष्णम डांस ग्रुप से जुड़ीं मनीषा शुक्ला, शीला सिंह, शालिनी महिवाल, वंदना मिश्रा, चारू मिश्रा, नंदिनी सिंह, अमीषा सक्सेना आदि मौजूद रहीं
No comments:
Post a Comment