बुंकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
बांदा, के एस दुबे । नरैनी में बुंदेलखंड किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब तक कृषि कानूनों की वापसी नहीं की जाएगी तब तक किसान डटा रहेगा। बाद में किसानों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रवण कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून किसानों के हित में नहीं हैं। कहा कि सरकार किसानों से लोकतांत्रिक अधिकार छीन कर किसानों की आवाज को दमनकारी नीति से दबा देना चाहती है। एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने की मांग की। श्री शर्मा ने कहा कि 18 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आयोजित रेल रोको आंदोलन का हम समर्थन करेंगे। किसानों से अधिक से अधिक संख्या में इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की। राष्ट्रीय संगठन मंत्री गणेश प्रसाद ने
![]() |
उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते बुंकियू पदाधिकारीगण |
अन्ना प्रथा, पुलिस और राजस्व प्रशासन की उदासीनता पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने किसानों से संगठन में ज्यादा से ज्यादा जुड़कर इसे मजबूत करने का आह्वान किया। आगामी सभी चुनावों में किसानों को ही अपना जनप्रतिनिधि चुनने का आग्रह किया। कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव को सौंपा। इस दौरान तहसीलदार सुशील कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी नरैनी सहित कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा। बुंदेलखंड किसान यूनियन की राष्ट्रीय प्रवक्ता उमा सिंह सहित किसान नेता प्रताप सिंह, अखिलेश रावत, बालाजी, बृज बिहारी शर्मा, कौशल किशोर पाठक, मोती लाल द्विवेदी, दिनेश कुमार सहित तमाम क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment