चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। .जिले में चर्चित और हमेशा भ्रष्टाचार में लिप्त रहने वाले ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ मेडिकल एसोसिएशन के बाद अब जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में संगठन मंत्री आनंद सागर खरे, उमा शंकर सोनी आदि व्यापारी नेताओं ने अवगत कराया कि नगर में जितनी भी मेडिकल की दुकानें हैं सभी लोग शासन की मंशा अनुरूप और नियम कानून का अनुपालन करते हुए दवा का व्यवसाय कर रहे हैं, लेकिन भ्रष्टाचार में नाम कमाने वाला औषधि निरीक्षक हमेशा मेडिकल स्टोर के व्यापारियों का शोषण उत्पीड़न करता रहा है। गत दिवस
![]() |
ज्ञापन सौपते व्यापारी नेता। |
नमन मेडिकल स्टोर के खिलाफ धन ऐंठने की नियत से साजिश औषधि निरीक्षक द्वारा रची गई। जिसका मुंहतोड़ जवाब दुकान मालिक और सभी व्यापारियों ने दिया है। संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश गुप्ता ने कहा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और यहां से तबादला भी किया जाए। ज्ञापन की एक प्रति जिलाधिकारी के अलावा प्रदेश सरकार के लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को भी आवश्यक कार्यवाही के लिए सौंपी गई है।
No comments:
Post a Comment