फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के अमरजई मुहल्ला स्थित मदर सुहाग इण्टर कालेज में मंगलवार को विज्ञान प्रयोगशाला का प्रयोगात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कानपुर शहर से आये ट्रेनरों ने छात्र-छात्राओं को प्रयोगात्मक विधियां सिखायीं। कार्यक्रम में छात्रों के बीच हर्षोल्लास का माहौल रहा और कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
![]() |
छात्रों को प्रयोगात्मक विधियां सिखाते ट्रेनर। |
छात्र-छात्राओं के बीच विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से विज्ञान प्रयोगशाला का प्रोगात्मक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सोपान आश्रम कानपुर से एचसी वर्मा व उनके सहयोगी प्रोफेसर अमित बाजपेयी व रंजीत ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच गजब का उत्साह देखने को मिला। ट्रेनरों ने छात्र-छात्राओं को भौतिक विज्ञान के अनेकों प्रयोग करके दिखाये एवं उन्हें प्रयोगात्मक विधियां सिखायीं। कक्षा नौ से बारह तक के सभी छात्र-छात्राओं ने अदभुत प्रयोग सीखे और कार्यक्रम अवलोकित किया। विद्यालय के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य मोहित सिंह चंदेल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और उनके कार्यक्रम की प्रशंसा की।
No comments:
Post a Comment