मदर सुहाग एजुकेशन सेन्टर में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी आयोजित
फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के सुल्ताननगर स्थित सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध मदर सुहाग एजुकेशन सेन्टर में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने हिस्सा लेते हुए कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर परिश्रम बेहद जरूरी है। उन्होने कई टिप्स भी दिये।
![]() |
गोष्ठी को सम्बोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा। |
शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अभिभावक, शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अनुशासनित रहना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर लगन के साथ परिश्रम करते रहना चाहिए। विद्यालय के प्रबन्धक मोहित सिंह चंदेल ने भविष्य में विद्यालय को अत्याधुनिक संसाधनों व कोरोना महामारी के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के प्रति अभिभावकों में उत्पन्न चिन्ताओं को दूर करने व नये मानकों से परिपूर्ण करने का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य डीके श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment