राज्यसभा सांसद ने झंडा दिखाकर यात्रा का किया रवाना
बांदा, शमशाद खान । किसान विरोधी बिल वापस लेने के लिये तथा सपा की नीतियों को गांव गांव तक पहुंचाने के लिये रविवार को सपाईयों ने साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। साइकिल यात्रा को सपा के राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया।
![]() |
यात्रा का झंडा दिखाकर रवाना करते राज्यसभा सांसद। |
किसान विरोधी बिल वापस लेने तथा समाजवादी पार्टी की नीतियों को गांव-गांव व जन जन तक पहुंचाने के लिये सपा के पूर्व उपाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी के नेतृत्व में आधा सैकड़ा नौजवानों ने साइकिल यात्रा लेकर चलें। साइकिल यात्रा को सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसदइ विशम्भर प्रसाद निषाद ने झंडा दिखाकर तथा साइकिल चलाकर रवाना किया। सांसद श्री निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों का गला घोटने का काम कर रही है। तीनो काले कानून लाकर देश के किसानों को कमजोर करने का काम कर रही है। जिसका समाजवादी पार्टी ने हमेशा विरोध किया है। इस मौके पर पूर्व महासचिव राजेन्द्र यादव, आमिर खान, प्रदीप निगम, अनूप त्रिवेदी, लक्ष्मीकान्त शुक्ला, शैलेन्द्र द्विवेदी, अभिषेक मिश्रा, अमित पाण्डेय, धीरेन्द्र दीक्षित, अनूप, दीपक, अभिषेक शुक्ला, प्रतीक सेन, आदित्य शुक्ला, प्रीतम, अंकित, शिवांशु, असलम खाना आदि लोग यात्रा में शामिल हुये।
No comments:
Post a Comment