बांदा, के एस दुबे । शनिवार को थाना कोतवाली देहात में जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान थानाध्यक्ष कोतवाली देहात प्रदीप कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
![]() |
देहात कोतवाली में समाधान दिवस में उपस्थित जिलाधिकारी। |
सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के दौरान राम देवी ग्राम प्रधान करहिया ब्लाक बड़ोखर थाना कोतवाली देहात द्वारा ग्राम में तालाब खुदाई के दौरान तालाब के भीटे में अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत की गई है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी बांदा द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल व हल्का इंचार्ज को स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने थाना दिवस में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों के रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नम्बर रजिस्टर में अनिवार्य रूप से अंकित किया जाये, ताकि शिकायतकर्ताओं से उनके द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा सके। यह भी निर्देशित किया गया कि प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तायुक्त निस्तारण किया जाये।
No comments:
Post a Comment