फतेहपुर, शमशाद खान । बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद गांव में गाटा संख्या 1034 में स्थित प्लाटों पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर लिये जाने के मामले में प्लाटों के स्वामियों ने जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को शिकायती पत्र सौंपकर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लेखपाल को हटाये जाने की मांग की है।
जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में रामनारायण सिंह पुत्र राजाराम निवासी पारादान पो0 सेलावन बिन्दकी, राम प्रकाश पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी रतवाखेड़ा, खूंटा बिन्दकी, फतेबहादुर निवासी ललौली रोड बिन्दकी ने बताया कि उन सभी के प्लाट जाफराबाद बाहर क्षेत्र गाटा संख्या 1034 पर हैं। जिसको कजियाना बिन्दकी निवासी सलीम,
![]() |
जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने जाते पीड़ित। |
हनीफ, रेहाना, नौशाद व उसके भाई, दिलावलपुर जोनिहां निवासी विपिन कुमार पटेल, शाहिद व अमान निवासी सैय्यदवाड़ा आबूनगर फतेहपुर ने कूटरचित ढंग से षड़यंत्र करके भूखण्डों पर कब्जा कर लि है। जिससे उनके हित प्रभावित हो रहे हैं। बताया कि विपिन कुमार पटेल एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जिसका मुकदमा बिन्दकी कोतवाली में पंजीकृत है। बताया कि वह हमेशा जान से मारने की धमकी व फर्जी मुकदमें में फंसाने की बात कहता है। इस खेल में जाफराबाद लेखपाल कौशल कुमार पटेल की भूमिका संदिग्ध है। कई बार अपने प्लाट पर कब्जे हेतु शिकायत किया लेकिन लेखपाल हमेशा की तरह टालता रहा। पीड़ितों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि दबग भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लेखपाल को हटाया जाये।
No comments:
Post a Comment