मौदहा (हमीरपुर), हरिशंकर गुप्ता - बिवार थाना अन्तर्गत विवार में ससुराली जनो ने दहेज के लालच में आकर बहू को प्रताड़ित कर जेवर उतराये फिर बच्चो को छीन कर घर से भगा दिया घटना की शिकायत पीड़ित महिला व उसके पिता ने विवार पुलिस सहित आला अधिकारियो से की है रामखिलावन ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया की 30 मई 2015 को विवार में जगमोहन पुत्र हीरालाल के साथ मौदहा के रश्मि फिलिंग स्टेशन के पीछे
आवास से शादी कर जो भी था दहेज़ देकर विदा कर दिया इसके बाद पुत्री विमलेश को प्रताड़ित कर उससे दहेज़ मंगवाने के लिए प्रताड़ित करने लगे 5 जनवरी 21 को पति सास ससुर आदि ने पुत्री के जेवर उतार कर तीन माह तथा तीन वर्ष की बच्चियों को छीन कर घर से भगा दिया पीड़ित महिला पिता घटना की जानकारी दी जिस पर पिता पुत्री न्याय के लिए गुहार लगा रहे रहे है
No comments:
Post a Comment