छानबीन में प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने - एसएसपी
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । रिजर्व पुलिस लाइन में रिक्रूट कांस्टेबल ने मैस हाॅल में अंदर कुंडी लगाकर सुसाइड कर लिया। आनन-फानन में अन्य रिक्रूट कांस्टेबल एवं सभी तैनात प्रभारी ने मैस हाॅल का दरवाजा तोड़कर फंदे से कांस्टेबल के शव को उतारकर जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है। इस संबंध में एसएसपी अजय कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि रिक्रूट आरक्षी हरीश कुमार पुत्र नेपाल सिंह मैस के हाल में अंदर से कुंडी लगाकर पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया था। सूचना पर तत्काल सभी रिक्रूट कांस्टेबल, सभी प्रभारी वहां पर पहुंचे, बिना देरी किये हुये मैस हाॅल का दरवाजा तोड़ उसे नीचे उतारकर तत्काल जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर भिजवाया गया। बेहतर इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया है। परिजनों को भी तत्काल सूचना दे दी गई थी परिजन भी आ रहे होंगे।
एसएसपी पांडेय ने बताया कि शुरूआती छानबीन में यह बात पता चली कि रिक्रूट कांस्टेबल हरीश कुमार का एक लड़की से प्रेम प्रसंग था । वह लगातार उससे शादी के लिये कहते रहते थे । आज भी शादी के लिये कह रहे थे लेकिन वह लड़की अभी शादी को तैयार नहीं थी, यह भी बात सामने आई। वीडियो काॅलिंग करते हुये ये लडकी से शादी की कह रहे थे तथा वह आज भी मना कर रही थी । इसी दौरान वीडियो कालिंग करते हुये इन्होंने ये घटना को अंजाम दिया है। इनके परिजनों को बता दिया गया है। इनके मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment