गल्ला लेने पुरबुजुर्ग गांव जा रहे थे बाइक सवार
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घण्टे लगाया जाम
ट्रैक्टर ट्राली समेत चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया
फतेहपुर, शमशाद खान । असोथर थाना क्षेत्र के मनावा रोड पर बाइक सवार भाई-बहन एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गये। जिससे दोनों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता है कि भाई-बहन गल्ला लेने पुरबुजुर्ग गांव स्थित सरकारी राशन की दुकान जा रहे थे। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। एसडीएम व सीओ ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
![]() |
रोते-बिखलते मृतक भाई-बहन के परिजन। |
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के बरेंडा गांव निवासी रामनारायण निषाद का पुत्र देवेन्द्र निषाद अपनी बहन रीना के साथ रविवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे बाइक पर सवार होकर गल्ला लेने के लिए पुरबुजुर्ग गांव स्थित सरकारी राशन की दुकान जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार भाई-बहन मनावा रोड पर पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे भाई-बहन ट्राली के टायर के नीचे आ गये और दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना होते ही आस-पास ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही खागा, थरियांव व असोथर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने और जाम लगाये रहे। इस पर उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद झा व पुलिस उपाधीक्ष थरियांव घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। लगभग दो घण्टे मार्ग जाम होने से वाहनों की कतार लग गयी। जाम खुलते ही वाहन सवार गन्तव्य को रवाना हुए। उधर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर घटना के बाद से परिवारीजनों के बीच कोहराम मचा रहा। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। जिन्हंे पास-पड़ोस के लोग ढाढंस बंधाते रहे।
No comments:
Post a Comment