अधिकारियों कर्मचारियों पर हमला करने वालों पर लगाएं एनएसए व गैंगेस्टर
पंचायत चुनाव को लेकर बीट आरक्षियों को दिए निर्देश
इनामियां अपराधी और हिस्ट्रशीटरों पर रखें पैनी नजर
सैनिक सम्मेलन में पुलिस कर्मियों की सुनीं गईं समस्याएं
बांदा, के एस दुबे । अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेमप्रकाश बुधवार को मंडल मुख्यालय आए और पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान एडीजी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर बीट आरक्षियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह स्वयं शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच करें। इनामियां अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों पर पैनी निगाह रखने की बात एडीजी ने कही। उन्होंने कहा कि विवेचनाओं को लंबित न रखा जाए।
![]() |
पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा बैठक लेते एडीजी प्रेमप्रकाश |
समीक्षा बैठक के दौरान एडीजी ने मातहत अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए। बीट आरक्षियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वह अपने काम को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अंजाम दें। इसके साथ ही शिकायती प्रार्थना पत्रों की वह खुद जांच करें।
![]() |
मौजूद पुलिस विभाग के अधिकारीगण |
एडीजी ने सैनिक सम्मेलन के दौरान कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी तथा शाखा प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वह सुनिश्चित करें कि महीने की 7 तारीख से पहले अपने-अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बैठक करें। बैठक में उनकी समस्याओं को सुनें एवं निस्तारित करें। एडीजी प्रेमप्रकाश ने कहा कि हम सब एक अनुशासित विभाग के अंग हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें। बैठक के दौरान जनपद में वांछित चल रहे ईनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी, विवेचनाओं का निस्तारण एवं हिस्ट्रशीटरों की निगरानी और चलाए जा रहे अभियानों को और भी प्रभावी ढंग से चलाने के लिए निर्देशित किया गया। अवैध शराब कारोबारियों एवं अवैध शस्त्र बनाने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करें। अधिकारी व कर्मचारियों पर हमला करने वालों पर एनएसए तथा गैंगस्टर की कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए गए। न्यायालय में विचाराधीन अभियोगों पर प्रभावी पैरवी कराए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के. सत्यनारायाणा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, एएसपी महेंद्र सिंह चैहान, और जिले के सभी क्षेत्राधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment