चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। शहर के शंकर बाजार स्थित चुन्ना मुन्ना का हाता निवासी शंकरलाल, कैलाशचन्द्र व राजेन्द्र प्रसाद पुत्रगण स्व राममनोहर ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में बताया कि जबलपुर में वह लोग छोटा व्यवसाय कर जीवन यापन करते हैं। उनकी पुश्तैनी जमीन में पिता के भाईयों की बंटवारे में गोदाम बनी थी जो नगर पालिका के अभिलेखों में दर्ज है और हाउस टैक्स भी जमा किया जाता है। बताया कि कुछ माह पूर्व गोदाम व मकान जर्जर होने के
![]() |
जानकारी देते पीड़ित। |
चलते उन्होंने गिराकर मैदान कर दिया और जमीन के चारो तरफ बाउंड्री कराकर गेट लगवा दिया है। इधर कुछेक अराजकतत्वों द्वारा जमीन में नीयत खराब किया जा रहा है। पीड़ित भाईयो ने अराजकतत्वों से अपनी जमीन बचाने की डीएम से गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment