संगठन से समाज के लोगो को जोड़ने का किया आह्वान
फतेहपुर, शमशाद खान । उत्तर प्रदेश राईन समाज सोसाइटी संगठन की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष मो0 सिद्दीक राईन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमे संगठन मजबूती के साथ-साथ समाज की समस्याओ पर चर्चा की गयी साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए जिला सचिव पद पर सईद राईन, जिला उपाध्यक्ष अनीस राईन, नगर सचिव नफीस राईन व फिरोज राईन को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मो0 सिद्दीक राईन उर्फ बबलू ने कहाकि समाज मे फैली समस्याओ पर समाज के लोगों को गंभीरता से विचार कर उनके निस्तारण के लिये एक मंच पर आना होगा साथ ही कहा कि समाज को संगठित किये बिना
![]() |
मनोनयन पत्र पदाधिकारियों को सौपते जिलाध्यक्ष मो0 सिद्दीक रईन। |
राजनैतिक रूप से मजबूती सम्भव नही है। समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना होगा। साथ ही कहा कि समाज की समस्याओ पर संगठन का प्रत्येक सदस्य पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समस्याओ के निस्तारण के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने समाज के लोगो से आपसी मतभेद को भुलाकर एक साथ आकर संगठन से जुड़कर उसे मजबूत किये जाने का आह्वान किया। इस मौके पर संरक्षक शकूर राना, जिला महासचिव दिलशाद राईन, जिला सचिव बचानू राईन, गाजीपुर नगर अध्यक्ष मो0 कासिम राईन, बहुआ नगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद राईन, जिला सचिव शाहिद अहमद, दानिश राईन, नूर मोहम्मद, बाबू राईन, रमजान राईन समेत बड़ी संख्या में राईन समाज के लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन गुड्डू राईन ने किया।
No comments:
Post a Comment