कुरसेजा धाम में किया गया आयोजन
बांदा, के एस दुबे । कुरसेजाधाम में तीसवें मारुति महोत्सव में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महानगरों से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया और दवाओं का वितरण करते हुए चिकित्सीय सलाह दी। इसके साथ ही सेनेटाइजर और मास्क का वितरण भी किया गया।
चिकित्सा शिविर में मेदांता हास्पिटल लखनऊ, अमृत हास्पिटल रिसर्च एंड मेडी सेंटर लखनऊ व बांदा जनपद के चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया। मेदांता से आए डाक्टरों में विवेकानंद सिंह कैंसर रोग विशेषज्ञ, योगेश सिंह ओरल सर्जन, मानवेंद्र कुमार शुगर रोग विशेषज्ञ, डा. अमर प्रताप सिंह फिजीशियन, लखनऊ डा. अभिषेक सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा. एसपी सिंह दंत रोग विशेषज्ञ, डा. कंचन सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ एचएन सिंह बाल रोग
![]() |
चिकित्सा शिविर में मरीजों का उपचार करते चिकित्सक |
विशेषज्ञ, डा. जे. विक्रम बाल रोग विशेषज्ञ बांदा, सतीश जनरल फिजिशियन, डाक्टर अखिलेश तिंदवारी के कुशल डाक्टरों द्वारा इलाज किया गया। वहीं वरिष्ठ आईपीएस राजाबाबू सिंह के मार्ग दर्शन एवं योग्य डाक्टरों की टीम तिंदवारी की पावन धरती अंतर्गत कुरसेजा धाम में मरीजों के हित में डाक्टरों के प्रसिद्ध पैनल को भेजने का काम किया है। चिकित्सा शिविर में स्वामी परमेश्वर दास महाराज जी व जयराम सिंह बछेउरा द्वारा इस निशुल्क शिविर में सहभागिता की। जयराम सिंह ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में दंत रोग फिजीशियन, हड्डी रोग बाल रोग स्त्री रोग कैंसर रोग त्वचा रोग शुगर बीपी सर्दी जुकाम बुखार आदि रोगों से संदर्भित रोगों का इलाज कुशल डाक्टरों ने किया। जयराम सिंह बछेउरा की टीम द्वारा निःशुल्क मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। निशुल्क चिकित्सा शिविर के संरक्षक राजाबाबू सिंह की लोगों ने सराहना की। इस दौरान स्वामी परमेश्वर दास जी महाराज कुरसेजा धाम, रामप्रकाश गौर सैमरी शांति भूषण सिंह राकेश सिंह, राजेश सिंह लुकतरा, दीपक सिंह गौर मरझा, जितेंद्र सिंह परमार, अजय सिंह बिछुवाही, राजदीप बिसंडा आदि मौजूद रहे। वही कुरसेजाधाम में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
No comments:
Post a Comment