अव्यवस्थाओं के कारण मर रहे बेजुबान गौवंश
जिम्मेदार ग्राम सचिव की लापरवाही के कारण मर रहे बेजुबान गौवंश
क्या ऐसे जिम्मेदारों पर जिला प्रशासन करेगा कार्यवाही.?
नरैनी (बांदा), के एस दुबे । खुले आसमान के नीचे भीषण ठंड से कापते गोवंश व हांफती अव्यस्था के चलते ग्राम पंचायत पौहार के खैरी हार पशु आश्रय केंद्र में गौवंशो के मरने का सिलसिला जारी है। अब तक करीब आधा सैकड़ा गौवंशो की मौत हो चुकी है। बताया गया है कि ग्राम पंचायत पौहार पशु आश्रय केंद्र में 240 गौवंश बंद है। वहां पर समुचित व्यवस्था न होने के कारण हाड़कंपाऊ ठंड में गौवंश काप रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भूसा चारा भी नही दिया जा रहा है। सिर्फ नाम मात्र का पुआल डाल कर इतिश्री की जा रही हैं। इससे गौवंश ठंड एवं भूख से तड़प-तड़प कर मर रहे हैं। मरने वाले गौवंशो को चुपचाप ट्रैक्टर व ट्राली से ले जाकर नालों में फेंका जा रहा है। वहीं ग्रामीणों की अनेकों शिकायतों के बैजूद भी जिला प्रशासन गौवंशों की मौत पर संजीदा नही है। इस संबंध में जब व्यवस्था संभाले सचिव विंध्यवासिनी से जानकारी के लिए संपर्क साधा गया तो सचिव ने फोन नही उठाया।
![]() |
खुले आसमान के तले इस तरह रखे जा रहे गोवंश |
जानकारी करने पर पशु चिकित्सा अधिकारी डा. डीपी सिंह ने बताया कि खैरी हार पशु आश्रय केंद्र में गौवंशों की संख्या 240 है। हम 10 दिन पहले इलाज करने गए थे। तभी ग्रामीणों ने चारा भूसा न होने की शिकायत की थी। जिस पर हमने सचिव विंध्यवासिनी को फोन कर चारा भूसा की व्यवस्था करने को बोल दिया था। लेकिन 10 दिनों से हमें इस संबंध में कोई जानकारी नही है। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से लापरवाह सचिव पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment