तीन लोग मौके से हुए फरार
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । फिरोजाबाद जिले की मक्खनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से नकली शराब बनाने के उपकरण, तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं । वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि मक्खनपुर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बनाने की जानकारी मुखबिर ने पुलिस को दी थी । सूचना पर इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने गांव नगरिया में छापेमारी की। जहां अवैध शराब बनाने वालों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि इनके तीन साथी भागने में सफल हो गए।
उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर इनके पास से एक देशी रायफल और कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े आरोपी ने अपना नाम हरीमोहन पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम नगरिया , थाना मक्खनपुर बताया। मौके पर भारी मात्रा में अवैध शराब एवं अवैध शराब बनाने के उपकरण यूरिया, खाली क्वाटर व रेपर आदि सामान बरामद हुआ है। फरार हुए आरोपियों के नाम अनुज शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी ग्राम कोलामई थाना मटसैना, ब्रजमोहन उर्फ टीटू पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम नगरीया थाना मक्खनपुर और शीटू उर्फ केशव यादव पुत्र कालीचरन उर्फ सत्यदेव निवासी ग्राम जेवडा थाना मक्खनपुर (फिरोजाबाद ) हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 विनय कुमार सिह , आबकारी निरीक्षक कौशल किशोर, उ0नि0 श्री धीरेन्द्र सिह, एसआई सन्तोष सिह, सुमनेश कुमार, संजीव कुमार, अवधेस कुमार, राहुल चौधरी, प्रवेन्द्र कुमार , का0 विपिन कुमार रहे ।
No comments:
Post a Comment