रात्रि के बजाय दिन में हो रहा आयोजन
बांदा, के एस दुबे । ग्राम अजीतपारा के कौशल किशोर मंदिर परिसर में बसंत पंचमी के दिन से मां सरस्वती पूजन के साथ ही भव्य श्रीरामलीला का शुभारंभ हुआ। रामलीला के प्रथम दिन श्रीराम जन्म, ताड़का वध की लीला का मंचन वृहद तरीके से किया गया। इसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। श्रीराम लीला कमेटी प्रबंधक सुरेंद्र कुमार शिवहरे ने बिलगांव, अजीतपारा के ग्रामीणों से प्रभु श्रीराम की पावन लीला देखने की अपील की है।
![]() |
रामलीला का मंचन करते कलाकार |
ज्ञात हो कि ग्राम अजीतपारा के कौशल किशोर मंदिर परिसर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पुरानी परंपरा के अनुसार बसंत पंचमी के दिन से तीन दिवसीय भव्य श्रीराम लीला की शुरुआत वृहद तरीके से की गई है। मां सरस्वती पूजन अर्चन के साथ लीला की शुरुआत रात की बजाय दिन में की गई है। कौशल किशोर मंदिर एवं कमेटी प्रबंधक सुरेंद्र शिवहरे ने बताया कि तीन दिवसीय रामलीला के प्रथम दिन दूरदराज जनपदों से पधारे उच्च कोटि के कलाकारों द्वारा श्रीराम जन्म, ताड़का वध की लीला का सुंदर मंचन किया गया, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। श्री शिवहरे ने बताया कि दूसरे दिन पुष्प् वाटिका, मारीच उऋार, अहिल्या उद्धार एवं तीसरे दिन धनुष यज्ञ परशुराम लक्ष्मण संवाद की लीला का मंचन किया जाएगा। उन्होंने बिलगांव, अजीतपारा के ग्रामीणों से शांतिपूर्ण तरीके से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की पावन लीला देखने की अपील की।
No comments:
Post a Comment