फतेहपुर, शमशाद खान । युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शहर के शान्तीनगर स्थित स्पोट्स स्टेडियम में किया गया। पहले दिन बालीबाल व दूसरे दिन एथलेटिक्स का आयोजन किया जायेगा। बालीबाल प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कोषाधिकारी विमलेश यादव, विशिष्ट अतिथि जिला क्रीडा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव ने की।
प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहे जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव ने खेल गतिविधि की संक्षिप्त जानकारी देते हुए 13 विकास खण्डों से आये प्रथम विजेता प्रतिभागियों के प्रथम दिवस में बालीबाल में भाग लेने वाले युवाओं का मार्गदर्शन कर शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि मुख्य कोषाधिकारी विमलेश यादव ने भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए मण्डल स्तर से राज्य स्तर तक पहुंच कर जिले का नाम रोशन करने पर बल दिया। जिला क्रीडा अधिकारी ने भी अपने विचार व्यक्त कर युवाओं का मार्गदर्शन किया। इसके
![]() |
वालीबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेेते खिलाड़ी। |
पश्चात बालीबाल प्रतियोगिता के प्रथम चरण में भाग लेने वाली टीमों ऐरायां व देवमई के प्रतिभागियों के बीच मुख्य अतिथि व उपस्थित लोगों ने परिचय लेकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में जिला व्यायाम शिक्षिका सीमा सिंह के अलावा शिक्षकों शिव प्रताप सिंह, तेज प्रताप सिंह, अतुल सिंह, संजीव कुमार, मनोज कुमार का सराहनीय सहयोग रहा। संचालन युवक मंगल दल रामनगर कौहन के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ लिपिक अवधेश कुमार, पीआरडी कमांडर, विजय कुमार, सहदेव, कृष्णा नंद पांडेय, पूर्व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शिव प्रसाद मिश्रा, कामता प्रसाद, बिन्दा प्रसाद, रामप्रकाश, गंगासागर, सुरेश चैहान, नरेन्द्र सिंह, युवक मंगल दल के प्रतिभागी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment