बांदा, के एस दुबे । निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के जिला कार्यालय में एक करोड़ सदस्यता अभियान के क्रम में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस अभियान को गांव-गांव ले जाने के लिए विधानसभा व ब्लाक स्तर के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए सदस्यता अभियान में भागीदारी निभाने का संकल्प लिया। सोमवार को जिला कार्यालय में मंजू निषाद को महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार निषाद ने दिया। जिले में महिला मोर्चा का गठन बहुत तेजी के साथ हो रहा है और आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।
![]() |
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद खड़े कार्यकर्ता |
जिला कार्यालय में बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार निषाद, जिला महासचिव रमाकांत निषाद, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष शिवमूरत निषाद, जिला महासचिव रामबहादुर निषाद, लालमोहन निषाद, ब्लाक अध्यक्ष लल्लू निषाद, जिला महासचिव राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद ओम प्रकाश निषाद, शत्रुघ्नपाल, ओमप्रकाश निषाद ग्राम बदौली, छोटेलाल निषाद, बाबूलाल निषाद, मंजू निषाद व अन्य सभी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी लोगों से ईमानदारी और निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की गई।
No comments:
Post a Comment