बांदा, के एस दुबे । अतर्रा में अखिल भारतीय युवा एकता परिषद ने पुलवामा हमला व इसी दिन 1931में वीर क्रांतिकारियों को फांसी की सजा देने पर इस दिन को शहादत दिवस के रूप में गौरा बाबा धाम अतर्रा में मनाया।शहीदों व क्रांतिकारियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सूरज पांडेय,राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यम तिवारी ने युवाओं को पश्चिमी सभ्यता के प्रतीक वेलेंटाइन डे में न पड़कर अपने शहीदों व क्रांतिकारियों को याद करने को कहा। श्रद्धांजलि सभा में संजय तिवारी,दीपेंद्र जोशी,योगी आदित्य राज पांडे,प्रांशु,शुभम
![]() |
शहीदों को श्रद्धांजलि देते परिषद पदाधिकारी व कार्यकर्ता |
त्रिपाठी,कुलदीप,शिवम तिवारी,कमल अग्निहोत्री,नीरज,पुष्पराज,हिमांशु,रवि, विनोद,बुद्धिविलास,सुभाष,आशीष आदि युवा साथी मौजूद रहे। उधर युवा सोच युवा जोश संगठन के आधा सैकड़ा सदस्यों ने भी पुलवामा हमले में शहीद हुए अपने 40 जवानों की याद में श्रद्धांजलि सभा की।जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित मिश्रा नायक ने कहा कि हमारे जवान सीमा पर खड़े रहकर बाहरी दुश्मनों से देश की रक्षा करते हैं।श्रद्धांजलि सभा में पीयूष मिश्रा,राजा शुक्ला, अंकित द्विवेदी,प्रताप सिंह पटेल,बृजेश पाण्डेय,वीर सिंह, रंजीत वर्मा आदि युवा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment