नौ बाइकों के साथ तमंचा, कारतूस बरामद
कबाड़ियों समेत दूर-दराज के इलाकों में बेंचते थे बाइक
फतेहपुर, शमशाद खान । जिले में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत सदर कोतवाली पुलिस ने पक्का तालाब तिराहा से भिटौरा रोड पर चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार तीन लोग पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गये तीनों व्यक्ति अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं। जो विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी करके कबाड़ियों समेत दूर-दराज के इलाकों में बेंचते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर नौ बाइकों के साथ ही तमंचा-कारतूस बरामद किये हैं।
![]() |
पत्रकारों से बातचीत करते एसपी सतपाल अंतिल एवं पीछे खड़े पकड़े गये चोर। |
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि बुधवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव अपने हमराही उपनिरीक्षक व सिपाहियों के साथ पक्का तालाब तिराहा से भिटौरा रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तीनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपने नाम शिवा प्रताप सोनकर पुत्र गनेश प्रसाद निवासी नई बस्ती राधानगर थाना कोतवाली, भूपेन्द्र सविता पुत्र शिव कुमार निवासी नहर कालोनी थाना कोतवाली, सुशील कुमार शुक्ला पुत्र गंगा प्रसाद निवासी ग्राम मलाका थाना गाजीपुर बताया। पूछताछ के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि पकड़े गये तीनों लोग अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं जो विभिन्न जिलों में बाइक चोरी की घटनाआंे को अंजाम देते थे। एसपी ने बताया कि पकड़े गये शातिरों की निशानेदही पर पुलिस ने चोरी की नौ बाइकों के साथ ही तमंचा-कारतूस भी बरामद किये हैं। एसपी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त शातिर किस्म के बाइक चोर हैं। जिनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। एसपी ने यह भी बताया कि पकड़ा गया शिवा प्रताप सोनकर शातिर किस्म का अपराधी है जिसके ऊपर पूर्व मंे भी कोतवाली में एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। थाना कोतवाली व हुसैनगंज से भी गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक अनिरूद्ध कुमार द्विवेदी, विजय कुमार त्रिवेदी, कांस्टेबल विष्णु देव सिंह, मुन्नालाल, बृजेश कुमार, महिला कांस्टेबल कविता पौनिया के अलावा स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक विपिन प्रकाश सिंह, विपिन कुमार यादव, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, मो0 जावेद, कांस्टेबल पंकज सिंह, इन्द्रजीत सिंह, अतुल त्रिपाठी, अजय कुमार, रविशंकर, अमित दुबे शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment