चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जनपद के रामनगर, रेहुंटिया, सेमरवार, पुरवा तरौंहा के मजदूर सुरेश कुमार, जितन कुमार, अजय, हरिमोहन, दीनदयाल, बबली, राजू, पप्पू, शुभम, राजेश, अनिल, हरछठी, रामकिशोर, मदन, पंकज, दिनेश आदि ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय व कोतवाली में सौपे पत्र में बताया कि उन्नाव जिले के बीघापुर तहसील क्षेत्र
![]() |
गुहार लगाते मजदूर। |
के एक गांव में स्थित ईट भट्ठे मे लगभग 70 मजदूर कार्य करते थे। इधर दो माह से मालिक ने किसी को मजदूरी नहीं दी। कई बार कहने पर कार्य से निकालने व फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी गई। सोमवार की रात किसी तरह घर आए हैं। पीड़ित मजदूरों ने बकाया मजदूरी दिलाने की फरियाद लगाई है।
No comments:
Post a Comment