कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - बाकरगंज स्थित सुभाष विकास मण्डल सामुदायिक केंद्र में रेडक्रास सोसायटी के तत्वाधान में निर्धन तथा निर्बल वर्ग की महिलाओे व पुरूषों के लिए शाल-लोई वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र की गरीब महिलाओं तथा जरूरतमंदो को शाॅल बांटे गये साथ ही चाय और बिस्किट का भी प्रबन्ध किया गया। इस दोरान कोषाध्क्ष डा0 अंगद सिंह ने कहा कि हम अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन कर रहे है और सभी को इस प्रकार के कामों के लिए आगे आकर समाज की मदद करनी चाहिये। समारोह में रेडक्रास सोसायटी के कोषाध्यक्ष डा0 अंगद दिस, सचिव आरके सफ्फड, शैलेन्द्र त्रिपाठी, पार्षद अशोक पाल द्वारा 72 महिलाओ व पुरूषों को शाल व लोई वितरित किये गये। इस दौेरान ओमप्रकाश आर्य, रमाशंकर गुप्ता, सुमेश प्रकाश श्रीवास्तव, विनाश पाल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment