शव आते ही परिवार में कोहराम
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । नगला खंगर के गांव फतेहपुर कर्खा नसीरपुर निवासी राजेश यादव ( 35 ) पुत्र शिशुपाल 72 बटालियन आर्मी जलपायगुड्डी ( पश्चिमी बंगाल ) में तैनात थे। एक जनवरी को छुट्टी पर घर आये थे। एक माह की छुट्टी काटकर राजेश एक फरबरी को पुनः ड्यूटी पर चले गए थे, लेकिन 11 फरवरी की रात ड्यूटी के दौरान अचानक हालत खराब हो गई। जहां से उन्हें मिल्ट्री हास्पीटल ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पश्चिमी बंगाल से शव हवाईजहाज से दिल्ली लाया गया । दिल्ली से शुक्रवार रात साढ़े सात बजे शव को उनके शिकोहाबाद में मुहल्ला रमेश नगर स्थित मकान पर लाया गया। यहां से परिजन शव को पैत्रिक गांव फतेहपुर नसीरपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई।
![]() |
आवास के बाहर लगी भीड़ । |
तोपखाना की 72वीं रेजीमेंट बागडोगरा पश्चिमी बंगाल में तैनात राजेश यादव 1 फरवरी को को घर से छुट्टी काटकर ड्यूटी पर गये थे। नायब सूबेदार विजयभान ने बताया कि 11 फरवरी की रात ड्यूटी के दौरान राजेश की हालत अचानक बिगड़ गई। तत्काल उन्हें मिल्ट्री हॉस्पीटल ले जाया गया, जहां तैनात डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी बटालियन के अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों को दी। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। शुक्रवार रात में उनका पार्थिव शरीर उनके शिकोहाबाद स्थित आवास रमेश नगर में पहुंचा, तो कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पूर्व सैनिक सूवेदार मेजर रामवीर सिंह, आरपी यादव, रामसेवक, रामौतार आदि ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया। इसके बाद शव को उनके पैत्रिक गांव फतेहपुर ले जाया गया। जहां राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि देर रात की गई। मृतक राजेश दो भाइयों में सबसे बड़े थे। राजेश के पिता शिशुपाल मध्य प्रदेश में पुलिस में एसआई से रिटार्यड हैं। छोटा भाई पंकज घर पर खेती करके परिवार का भरण पोषण कर रहा है। जबकि उनकी बहिन दीक्षा इंदौर में अध्यापक है। राजेश की पत्नी और पुत्र राज व बेटी रानू का रो-रोकर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment