पहाड़ी (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरी । शासन के निर्देशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में पुरातन छात्रो को सम्मानित करने की नयी पहल की शुरुआत की गयी। प्राथमिक विद्यालय देवल में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमकार राणा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया। मुख्य अतिथि ने पुरातन छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कहा की जब विद्यालय में पढ़ते थे तब से लेकर आज तक विद्यालय में कुछ परिवर्तन हुआ कि नहीं है और आज पुराने विद्यालय में आकर कैसा लग रहा है। सभी ने एक स्वर में कहा कि बहुत दिनों बाद विद्यालय में आकर पुरानी यादें ताजा हो रही हैं। इस तरह से सम्मानित होकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कहा कि विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लास व कक्षा 1 व 2 में हैंगिंग लर्निंग मटेरियल
![]() |
कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगण। |
बहुत ही प्रशंसनीय है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कायाकल्प के सभी 14 बिंदु प्राथमिक विद्यालय देवल में संतृप्त हैं। प्राथमिक विद्यालय देवल के प्रधानाध्यापक रामभूषण पाण्डेय ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में मुख्य अतिथियों व पुरातन छात्रों ने विद्यालय में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी ओम प्रकाश मिश्र, सहायक अध्यापक अनुज नारायण पाण्डेय, राजेश कुमार पाल, गोविंद सिंह, राजेश कुमार, राजकुमारी, सर्वजीत सिंह, रामनारायण साहू, प्रभुदयाल रैकवार, धर्मेंद्र प्रजापति, राजबहादुर, शिवम निगम, रामप्यारे विश्वकर्मा, योगेश यादव, कमलेश कुशवाहा, अमित यादव, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन लवलेश सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment