25 नवम्बर को लापता हो गयी थी युवती
फतेहपुर, शमशाद खान । गाजीपुर थाना क्षेत्र के गांम सेवरामऊ के समीप कुंए से धड़ से अलग युवती का सिर पुलिस ने बरामद कर विच्छेदन गृह भेज दिया था। जहां आज मृतका के परिजनों ने पहचान करते हुए बताया कि मृतका शिवानी पुत्री स्व0 सुखई निवासी आदमपुर नौबस्ता थाना गोसाईंगंज जनपद लखनऊ के रूप में की है। जहां मृतका के मामा मनोहर लाल ने बताया कि बलिया एक्प्रेसवे का काम चल रहा था। जहां ट्रकों से राखी डाली जाती थी। इसी बीच 25 नवम्बर 2020 को शिवानी अचानक लापता हो गयी। जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन की और थाने में
![]() |
पोस्टमार्टम हाउस में खड़े परिजन एवं इन्सेट में मृतका की फाइल फोटो। |
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। मामा ने बताया कि 15 दिन तक हर जगह तलाश करने के बाद सभी लोग वापस घर आ गये। कल सुबह जानकारी लगी कि फतेहपुर जनपद के असोथर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सिर कटी युवती की लाश पुलिस ने बरामद किया था। जिस पर परिजन थाने पहुंचे जहां फोटो व चेहरे से युवती की पहचान शिवानी के रूप में की। वहीं मृतका के मामा मनोहर लाल ने यह भी बताया कि गुमशुदगी के बाद पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को उठाकर पूछताॅछ की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है जबकि एक अभी भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment