रजत श्री फाउंडेशन (रजि०)की प्रस्तुति "श्री राधे-कृष्ण महोत्सव जो की दिनांक 14,02.2021 दिन रविवार को लाजपत भवन लॉन, मोती झील, कानपुर में प्रस्तावित है* रजत श्री फाउंडेशन (रजि०) जो की एक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था है, एब बिगत कई वर्षों से समाज सेवा के कार्य करती चली आ रही है, इसी श्रंखला में एक धार्मिक आयोजन श्री राधे-कृष्ण महोत्सव" का आयोजन किया जा रहा है।
कानपुर संवाददाता गौरव शुक्ला:- समिति के अध्यक्ष अरविन्द सिंह जी ने बताया की आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए अपने शहर ही नहीं बल्कि अन्य शहरों से भी अतिथि कलाकार आ रहे हैं, जिसमे जहाँ वृन्दावन के कलाकारों द्वारा बृजरज की अनुपम प्रस्तुति की जायेगी वहीं इन्दीर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका सोना जी जाधव" द्वारा श्री राधे - कृष्ण के मंत्र मुग्ध कर देने वाले भजन प्रस्तुत किये जायेंगे इभी क्रम में महारास लीला, डांडिया रास, श्री राधा कृष्ण की अनुपम झाँकिया तथा अन्त में फूलों की होली होगी, जिसमे सभी लोग भगवान कृष्ण एव राधा जी के अलौकिक रूप का दर्शन कर उनके साथ फूलों की होली का आनन्द उठायेंगे,आप सभी नगर वासियों से निवेदन है की अपनी गरिमामयी उपस्तिथि देकर महोत्सव को भव्य बनायें, आप सभी सपरिवार सादर आमन्त्रित है। हमारी संस्कृति हमारी धरोहर है, भगवान श्री कृष्ण व राधा जी के अटूट प्रेम बंधन को दिखाने की हमारी एक कोशिश है।
कार्यक्रम संयोजक मनीष बताया कि प्रेस वार्ता दौरान अध्यक्ष-अरविन्द सिंह, महामंत्री-दीप्ति सिंह, उपाध्यक्ष-प्रद्युम्न अवस्थी, कोषाध्यक्ष-भावना अदलखा, सह-महामंत्री विनोद सिंह, संगठन मंत्री-नेहा जायसवाल, उप संगठन मंत्री-राम जी शुक्ला, मीडिया प्रभारी-स्वप्रिल तिवारी, सह मीडिया प्रभारी-विपिन सिंह, प्रवक्ता-प्रतीक त्रिवेदी, सह कार्यक्रम संयोजक - आकांक्षा बाजपेई, आकांक्षा चतुर्वेदी, गीतिका शर्मा व मैनेजमेंट में करिश्मा तोमर, पूनम बर्मा, स्वाति, पीती, वासू सेंगर, गौरव शुक्ला, बीरू बाजपेई, विपिन पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment