चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। बीडीओ विपिन कुमार, एडीओ पंचायत रुपनारायण सिंह ने शासन की मंशानुसार ग्राम पंचायतो मे विकास कार्यो को निरन्तर गति प्रदान करने के मकसद से ब्लाक का औचक निरीक्षण किया। प्रतिदिन गांवो मे अचानक पहुच कर विकास कार्यो की गुणवत्ता देखते है। जहा मानकविहीन होने पर पुनः .कार्य सही ढंग से कराये जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। सही कार्य मिलने पर ग्राम प्रधानो को प्रोत्साहित भी करते है। बीडीओ ने
![]() |
निरीक्षण करते बीडीओ। |
गौशालाओ का निरीक्षण कर सम्बधित लोगो को गौशालो की समुचित ब्यवस्था के निर्देश दिये है। इसी क्रम मे अशोह, पचोखर, देहरुच, इटौरा आदि गॉवो का निरीक्षण किया। जिसके तहत शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, खडंजा निर्माण को देखा। उन्होंने अधूरे निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
No comments:
Post a Comment