चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत निशुल्क कराटे शिविर का समापन रविवार को धुस मैदान कर्वी स्थित रामलीला भवन में हुआ। शिविर में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। बालिकाओं के साथ बालकों ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। 3-3 दिन चलने वाले 5 बैच में लगभग 150 बच्चों ने प्रशिक्षण लिया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी सोमवीर सिंह व डायट प्रवक्ता अबू आसिफ ने प्रमाण पत्र, ट्राफी देकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चे पढ़ने के साथ खेलकूद में प्रतिभाग करें। जिससे स्वास्थ्य
![]() |
प्रमाण पत्र पाकर खुशी मनाते बच्चे। |
बना रहे। उन्होंने बेसिक शिक्षा परिषद की शिक्षिका आराधना सिंह, शहनाज बानो, प्रशिक्षक ओम प्रकाश सिंह के कार्यों की सराहना की। डायट प्रवक्ता ने कहा कि बालिकाओं के साथ बालकों को भी इसी प्रकार के आत्मरक्षा के प्रशिक्षण की आवश्यकता है। कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इस मौके पर स्काउट गाइड संस्था के सचिव सुरेश प्रसाद, सेवानिवृत्त शिक्षक बाबूराम यादव, राजकुमार शर्मा, मनीष शुक्ला, मनीष, राजू यादव, शशांक शेखर, अभिषेक पांडेय, जितेंद्र निगम, ऋतु श्रीवास्तव, पूजा नामदेव, श्वेता पांडेय, स्वर्णा तिवारी, प्रिया श्रीवास्तव, दीक्षा गुप्ता सहित अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया।
No comments:
Post a Comment