कानपुर और दिल्ली में पत्रकारों पर अभद्रता को लेकर पत्रकारों में रोष
राठ (हमीरपुर) सन्तराम गुप्ता - दिल्ली पुलिस द्वारा किसान आंदोलन में कवरेज करने गए पत्रकार के अभद्र व्यवहार कर उन्हें जेल में बंद कर देने से नाराज़ पत्रकार में भारी रोष तथा कानपुर पुलिस द्वारा पत्रकारों को फर्जी मुकदमे को लेकर आज पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष ने सरीला एसडीएम जुबेर बेग को ज्ञापन देते हुए कहा कि चौथे स्तम्भ के साथ अमानवीय व्यवहार से देश में पत्रकारों का उत्पीड़न बंद कराए जाने के साथ उन पर लगे मुकदमें वापिस लिए जाने की मांग की है। ज्ञापन देते हुए पत्रकारों ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली
में खबर को कवरेज करने जा रहे पत्रकार मनदीप पुनिया वह कानपुर देहात के पत्रकार मोहित कश्यप, याशीन अली, अमित सिंह पर पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार कर उन्हें फर्जी मुकदमे पर उन्हें गिरफ्तार करना लोकतंत्र की हत्या है। कहां की देश मैं हर जगह पत्रकारों का उत्पीड़न कर उनके ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं जबकि पत्रकार समाज की बुराइयों को उजागर कर गरीब पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा उनके उत्पीड़न को रोक उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए इस मौके पर पंकज शर्मा, रोहित कुमार, के के द्विवेदी, हरनारायण, समर सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment