मेघालय के शिलांग से दिल्ली जा रहे थे असम राइफल्स के जवान
खराब होने के कारण खड़ा था उक्त आर्मी ट्रक
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । मेघालय के शिलांग से दिल्ली जा रहे असम राइफल्स के जवानों के एक ट्रक में चोरी हो गई । इस ट्रक में असलाह और कारतूस रखे हुए थे । चोर भरी हुई 9 मैगजीन के बैैग को ट्रक से चुरा ले गए। इन मैगजीन में 180 कारतूस भरे हुए थे । वारदात के समय ट्रक नारखी थाना क्षेत्र के नए बाईपास पर खराब होने के कारण खड़ा था। बैग चोरी होने की जानकारी होने पर असम राइफल्स के जवानों में हड़कंप मच गया। उन्होंने वारदात की जानकारी पुलिस को दी । पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है । वही एसओजी को भी माामले की पड़ताल में लगाया गया है ।
![]() |
वो ट्रक जिससे चोरी हुई । |
पुलिस के अनुसार, असम राइफल्स के जवान शिलांग से नई दिल्ली जा रहे थे। उनका एक ट्रक फिरोजाबाद जनपद के नारखी थाना क्षेत्र में नए बाईपास पर खराब हो गया। असम राइफल्स के जवान ट्रक को सहीं कराने में लगे हुए थे। इसी दौरान किसी ने 9 मैगजीन से भरा एक बैग चोरी कर लिया। इन मैगजीन में 7.62 एमएम के कारतूस भरे हुए थे। इसके साथ ही तीन अन्य बैग भी चोरों ने पार कर दिए। ये बैग असम राइफल्स के अधिकारियों के बताये जा रहे हैं । इन जवानों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो उनमें खलबली मच गई। उन्होंने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी । पुलिस ने वारदातस्थल का मौका मुआयना किया और चोरी के बारे में जानकारी ली । वारदात के संबंध में असम राइफल्स की यूनिट-3 के डब्ल्यूओ अवधेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है ।
No comments:
Post a Comment