फतेहपुर, शमशाद खान । ठण्ड में लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से गुरूवार को आशुतोष एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी ने अयाह-शाह विधानसभा क्षेत्र के गांव मीरापुर, नरतौली में गरीब एवं असहायों के बीच कम्बल वितरण किया। कम्बल पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी ने सोसाइटी के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
![]() |
महिला को कम्बल देतेे सोसाइटी के प्रबन्धक त्रितोष गुप्ता। |
अयाह-शाह विधानसभा क्षेत्र के मीरापुर व नरतौली गांव में सोसाइटी के प्रबन्धक त्रितोष गुप्ता द्वारा कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग दो सौ लोगों के बीच कम्बल बांटे गये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक श्री गुप्ता ने कहा कि सोसाइटी द्वारा समय-समय पर गरीब एवं असहायों की मदद की जाती है। उन्होने कहा कि ठण्ड के कारण गरीब एवं असहायों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शासन एवं प्रशासन के साथ ही स्वयंसेवी संगठनों द्वारा गरीबांे की मदद की जाती है जिससे गरीबों की कुछ दिक्कतें कम हो जाती है। उन्होेने कहा कि सोसाइटी आगे भी इसी तरह के कार्यों को अंजाम देगी। इस मौके पर आयूष, शाहरूख, चन्द्रभान सिंह, रितेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment