अब शहर में लगने वाले जाम की समस्या का मुद्दा राज्यसभा तक पहुंच गया है। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य सुखराम सिंह यादव ने कानपुर में जाम का मुद्दा उठाते हुए समाधान में आउटर रिंग रोड बनाने की मांग रखी है। आउटर रिंग रोड को लेकर काफी समय से मंथन चल रहा है।
कानपुर कार्यालय संवाददाता:-कानपुर शहर में लगने वाले जाम का एकमात्र समाधान आउटर रिंग रोड है। इसकी स्थापना के लिए दैनिक जागरण लगातार मुहिम चला रहा है। इस मुहिम का ही असर है कि राज्यसभा सदस्य सुखराम सिंह यादव ने यह मुद्दा सठन में उठाया। उन्होंने सदन में कहा कि शहर से होकर कानपुर-लखनऊ, कानपुर-प्रयागराज, कानपुर-हमीरपुर, कानपुर-झांसी, कानपुर-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग गुजर रहे हैं। इससे शहर में जाम लगता है और इसकी वजह से ही यहां के उद्योग और कारोबार को नुकसान हो रहा है।
अगर यहां पर आउटर रिंग रोड की स्थापना हो जाए तो जाम खत्म हो जाएगा। आउटर रिंग रोड बनने की प्रक्रिया तो 2012 से चल रही है, लेकिन इसमें इतना विलंब हो चुका है कि उद्योगों का शहर से पलायन हो रहा है। इस रिंग रोड के लिए राज्य सरकार की ओर से मंत्रालय को भू अध्याप्ति के कार्यों में 10 फीसद की अंशधारिता का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इसलिए शहर के जाम को समाप्त करने और कारोबार व उद्योग को बढ़ाने के लिए रिंग रोड की स्थापना कराई जाए।
No comments:
Post a Comment