मौदहा (हमीरपुर) हरीशंकर गुप्ता - नगर में डब्लूडब्लूवी के सुपर स्टार लक्ष्मी कांत राजपूत उर्फ गुरुराज जी बांदा के निवासी का अमेरिका से वतन वापसी पर जोरदार स्वागत बड़े चौराहा में आशीष सिंह संस्थापक भगवा रक्षक के नेर्तत्व में हुआ उसके बाद न्यू गोल्ड जिम मौदहा में भी उनका स्वगात कार्यक्रम हुआ स्वागत कार्यक्रम में गुरुराज जी ने बताया कि द ग्रेट खली के शिक्षा रेसलिग की शिक्षा लेकर उनकी एकेडमी सीडब्लूई से उनका सेलेक्शन पिछले वर्ष डब्लूडब्लूवी में हुआ था जिस पर एक साल कड़ी मेहनत और समर्पण से पिछले 26 जनवरी को पहली फ्री रेसलिग कुश्ती लड़ने का अवसर प्रदान किया इस कार्यक्रम में बुंदेलखंड रक्तदान समिति के प्रदेश अध्य्क्ष श्री अशोक गुरु जी
डायनामाइट जिम के ऑनर सिद्धार्थ सिंह , शिवेंद्र सिंह ,शिवाजी , लखन राजपूत, जिला मंत्री भाजपा हेमू गुप्ता, भाजपा शिवेंद्र सिंह ,मौदहा अनुज सिंह मौदहा शैलेन्द्र सिंह, ऑनर न्यू गोल्ड जिम अजय गुप्ता, हर्षित शिवहरे ,गोलू गुप्ता ,अमित सिंह, राम जी सिंह, विनय सिंह, नरेश सर ब्लैक।बेल्ट मार्शल आर्ट्स श्यामू फाइटर मार्शल आर्ट्स, गोविंद गुप्ता, मन्नू गुप्ता, अंशु गुप्ता ,अंतर्यामी खरे , कौशलेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।फोटो -- फाइटर लक्ष्मीकांत राजपूत उर्फ गुरुराज का हुआ जोरदार स्वागत
No comments:
Post a Comment