फतेहपुर, शमशाद खान । चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के नए निदेशक प्रसार डॉ0 एके सिंह कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव आए और निरीक्षण किया। दौरे पर आए प्रसार निदेशक का वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 आरके सिंह व सभी वैज्ञानिकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस बीच केंद्र के वैज्ञानिक डॉ0 नौशाद आलम ने प्रसार निदेशक को पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर सम्मानित किया।
![]() |
प्रसार निदेशक का स्वागत करते कृषि वैज्ञानिक। |
डॉ सिंह ने वैज्ञानिकों से कहा कि केंद्र को अच्छी तरह से संचालित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। जिससे किसानों के ज्ञान के स्तर को बढ़ावा व समस्या का समाधान सरलता से किया जा सके। निदेशक प्रसार ने वहां पर चल रही योजनाओं परियोजनाओं को जाना और समझा। केन्द्र पर हो रहे कार्यों को देखकर सभी वैज्ञानिकों और कर्मचारियों की प्रशंसा की। निदेशक प्रसार ने हर वैज्ञानिक से उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उसके समाधान का आश्वासन दिया। निदेशक प्रसार के साथ कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ देवेंद्र स्वरूप, डॉ0 साधना वैश्य, अलका कटियार, डॉ0 संजीव व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। सभी वैज्ञानिकों ने प्रसार निदेशक को सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment