पांच माह का बकाया वेतन, पेंशन व मृतक आश्रितो के लिये मांगी नौकरी
फतेहपुर, शमशाद खान । पांच माह का बकाया वेतन व पेंशन सम्बन्धी समस्याओं को लेकर जल निगम कर्मियों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया तत्पश्चात मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर उप जिलाधिकारी को सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के बैनर तले सितंबर माह से वेतन न मिलने व अन्य सरकारी देयकों का भुगतान किए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर स्टेशन रोड स्थित कार्यालय परिसर में ई0 शांतिभूषण वर्मा की अध्यक्षता में जल निगम कर्मियों द्वारा नारेबाजी व जमकर प्रदर्शन किया गया तत्पश्चात कलेक्ट्रेट पहुँचकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर उप जिलाधिकारी को सौंपकर समस्याओं को निस्तारित कराये जाने की मांग किया। सीएम को भेजे ज्ञापन में गत वर्ष सितंबर माह से अब तक पांच माह का बकाया वेतन एवं वर्ष 2016 से पेंशन
![]() |
कार्यालय परिसर में धरना देते जल निगम कर्मी। |
बकाये का भुगतान किए जाने, प्रतिमाह वेतन दिलाये जाने व ट्रेजरी के माध्यम से पेंशन दिलाये जाने, वर्ष 2018 से बन्द पड़ी मृतक आश्रितों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्त पुनः शुरू किए जाने व जल निगम की हर घर नल से जल की पूर्ति के लिये योजना को पब्लिक हेल्थ इंजीनीयरिंग घोषित किये जाने की मांग शामिल रही। इस मौके पर एए सिद्दीकी, ई0 रबन गंगवार, महताब खान, शिवगोविंद, अनिरुद्ध कुमार, एसपी श्रीवास्तव, देवमणि, विनोद कुमार, सै0 शारिक, जमाल, महताब खान, प्रमोद कुमार यादव, जयकरन सिंह, कमला गौर, देवशरण शुक्ला, रामदास, रामप्रताप, कृष्णा देवी, संजय मिश्रा, सरोज सिंह आदि कर्मचारी व पेंशन भोगी कर्मी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment